हरियाणा पुलिस में 4536 पदों पर होगी भर्ती: SI, ASI, हेड- कांस्टेबल के लिए CM ने भरी हामी

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस में जल्द ही बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब-इंस्पेक्टर (SI), सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों के लिए स्वीकृति दे दी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि नए पदों के सृजन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की असमानता खत्म होगी. साथ ही, ऐसे सभी कर्मियों को समानता के अंतर्गत पदोन्नति का लाभ मिलेगा.

POLICE

SI, ASI और हेड कांस्टेबल के होंगे नए पद

गृह मंत्री ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1,824 पुरुष और 146 महिला आवेदकों के लिए होंगे. इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन होगा. जिसमें से 1,790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे. विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे.

कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन का बराबर लाभ

गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल की पदोन्नति में होने वाली असमानता को लेकर बहुत से पत्र प्राप्त हो रहे थे. उन्होंने बताया कि इस बारे में कुछ पुलिस रेंज, कमिश्नर में इन पदों पर कम वक़्त में पदोन्नति हो रही थी जबकि कुछ पुलिस रेंज जैसे कि अंबाला, करनाल और हिसार में पदोन्नति के लिए बहुत ही ज्यादा समय के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर मिल रहें है.

पुलिस विभाग ने भेजा प्रस्ताव

गृह मंत्री ने बताया कि पदोन्नति को लेकर हो रही इस असमानता की परेशानी को दूर करने के लिए उनके आदेशों के मुताबिक पुलिस विभाग ने 4536 सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल के पदों को सृजित करने का प्रस्ताव उन्हें भेजा. उन्होंने बताया कि अब अंबाला, करनाल और हिसार इत्यादि रेंज के ऐसे कर्मियों को भी गुरुग्राम और फरीदाबाद की तरह पदोन्नति के मौक़े समय पर मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!