हरियाणा में फिर लगेगा लॉकडाउन, देखें पूरी खबर

चंडीगढ । हरियाणा में दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हरियाणा में कोरोना संक्रमण अपने व्यापक स्तर पर पहुंच कर कम होने लगा था. ऐसे में हरियाणा सरकार ने स्कूलों को खोल दिया और आम जनजीवन पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगा, लेकिन अचानक से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लग गए. सबसे पहले कोरोना ने हरियाणा के स्कूलों में दस्तक दी. अब कोरोना स्कूलों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार अब कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है.

Lockdown

हरियाणा में इस दिन लग सकता है लॉकडाउन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार दोबारा से हरियाणा में लॉकडाउन लगा सकती है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देख कर रात के समय हरियाणा सरकार सख्ती बरतने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को हरियाणा में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन शीघ्र ही इस मामले में कोई फैसला लिया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!