हरियाणा की छोरी पर आया इंग्लैंड के छोरे का दिल, हिमाचल में सात फेरे लेकर रचाई शादी

चंडीगढ़ । हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में बुधवार को एक मनमोहक नजारा देखने को मिला. यहां इंग्लैंड के एक शख्स ने हरियाणा की युवती के साथ भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. इस जोड़े ने धर्मशाला के खड़ोता गांव के राधाकृष्ण मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी की. बारात का स्वागत समधियों को मान-सम्मान देकर किया गया.

NEWS 8

फिर दूल्हे ने रिबन काटकर भारतीय शादी की परम्परा को निभाया. दुल्हन की बहनों ने अपने विदेशी जीजा से रिबन कटाई का शगुन भी लिया. शादी में दूल्हे की तरफ से आए विदेशी बारातियों ने डांस कर खूब मज़ा लिया. इस अनूठे मिलन की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही. इसके बाद मंदिर में भजनों के साथ शादी की रस्म अदायगी पूरी की गई. मंदिर के पुजारी ने बताया कि विदेशी युवक पहले पूजा-पाठ के लिए यहां आया था. उसके बाद आज मंदिर में युवक की शादी की जा रही है.

दूल्हा बने विदेशी युवक ने बताया कि वह मन की शांति के लिए पहले हिमाचल के धर्मशाला में आया था और आज उसकी पसंद की भारतीय लड़की से उसकी शादी हो रही है. दूल्हे ने बताया कि हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने पर उसे बहुत खुशी महसूस हो रही है. यह लम्हा उसकी जिंदगी का सबसे शानदार पल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!