हरियाणा के सभी DC-SP व CMO को स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश, टेस्टिंग बढ़ाएं व शादियों में भीड़ जमा न होने दें

चंडीगढ़ । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पांच स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट- ट्रैक- ट्रीट- टीकाकरण और उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोड़ दिया गया है. शुक्रवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी डीसी, एसपी और सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. ऐसे मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टेस्टिंग बढ़ाई जाए. साथ ही होटल, रेस्तरां, मॉल और शादियों में भीड़ जमा नहीं होने दी जाए. सभी जिलों को टीकाकरण की गति तेज करनी चाहिए.

ANIL VIJ POLICE MEETING

659 वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट पर्याप्त

एसीएस राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य में वयस्क, बाल चिकित्सा और नवजात सहित 659 वेंटिलेटर, 808 आईसीयू बेड 681 एनआईसीयू बैड उपलब्ध हैं. जिलों में प्रेशर स्विंग अकरजोशन ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं. लिक्विड मेडिकल, ऑक्सीजन टैंक, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, हिसार, जींद, और रेवाड़ी में मौजूद हैं. इसके अलावा वर्ष 2020-21 में सभी जिला अस्पतालों में गैस मैनिफोल्ड और मेडिकल ऑक्सीजन पाइपलाइन स्थापित की गई है. गैस मैनिफोल्ड एवं ऑक्सीजन पाइप लाइनों की सुविधा को सीएचसी स्तर तक बढ़ाया जा रहा है.

पांच प्रतिशत गंभीर मामले होने की आशंका

कोविड बाल चिकित्सा मामलों के संबंध की तैयारियों पर एसीएस अरोड़ा ने बताया कि अनुमान है कि अधिकांश बच्चे 70-80 प्रतिशत एसिमटोमैटिक होंगे और उन्हें घर में आइसोलेशन की आवश्यकता होगी। 15 प्रतिशत माइल्ड, 5 प्रतिशत मॉडरेट और गंभीर मामले होंगे, जिन्हें कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सहायता और आईसीयू देखभाल की जरूरत होगी।

दवाएं और चिकित्सा उपकरण जैसे इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन बी, इंजेक्शन रेमेडिसविर, इंजेक्शन टोसीलिज़ुमैब, पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, हैंड सैनिटाइज़र, आरटीपीसीआर परीक्षण किट पैरासिटामोल टैबलेट और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

गौरतलब है हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं, जबकि भिवानी में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। एक दिन की पॉजिटिविटी दर 0.05 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 690 रह गई है। रिकवरी दर 98.66 और मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत चल रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!