हिम्मत सिंह होंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष, आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के नए अध्यक्ष हिम्मत सिंह आज अपनी शपथ ग्रहण करेंगे. जी हां, आपको बता दें कि आज यानि 8 जून 2024 सुबह 11:00 HSSC अध्यक्ष हिम्मत सिंह का शपथ ग्रहण समारोह होगा. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करके इस बारे में जानकारी दी गई है. हिम्मत सिंह कैथल जिले के खेड़ी मटरवा गांव के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

HSSC

वकील के तौर पर 16 साल से कर रहे हैं प्रैक्टिस

इन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से BA- LLB और LLM किया है. वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए इन्हें करीबन 16 साल हो चुके हैं. वर्तमान समय में ये एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हिम्मत सिंह पद ग्रहण करने के बाद हरियाणा में सरकारी भर्तियों का दौर शुरू हो सकता है. हिम्मत सिंह जब से पदभार संभालेंगे उस दिन से 3 साल या 68 साल की आयु होने तक जो भी पहले होगा तब तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

बीते दिनों एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, आईएएस अनुराग रस्तोगी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया था और उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद, हिम्मत सिंह को एचएसएससी का नया अध्यक्ष चुना गया. पर आदर्श आचार संहिता के कारण हिम्मत सिंह अपना पद ग्रहण नहीं कर पाए. चूँकि, अब लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. ऐसे में कल हिम्मत सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit