सम्मान: पूरे देश में जल प्रबंधन के मामले में हरियाणा नंबर वन, मिला प्लेटिनम केटेगरी अवार्ड

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में मनोहर सरकार आने के बाद जल प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. सरकार द्वारा समय-समय पर पानी की व्यवस्था को लेकर कई योजनाएं लाई और जल संरक्षण के लिए लोगों को भी जागरूक किया गया. इन्हीं तमाम प्रयासों की बदौलत आज हरियाणा ने जल प्रबंधन के मामले में देशभर के राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

WATER 2

रविवार 22 अगस्त केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य को बेहतर जल प्रबंधन के लिए ‘द एनर्जी एंड एनवायरमेंट फ़ाऊंडेशन द्वारा प्लेटिनम कैटेगरी के तहत ‘ग्लोबल इनोवेशन इन वॉटर टेक्नोलॉजी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर गजेंद्र शेखावत ने कहा, जल प्रबंधन की शानदार योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की वजह से हरियाणा को यह अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि इस सम्मान से विभाग और बेहतर करने को प्रेरित होगा और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जल प्रबंधन को लेकर भी देखे सपने को पूरा करने की दिशा में कार्य करेगा.

सिंचाई विभाग के चीफ़ इंजीनियर सतबीर कादियान ने बताया कि प्रदेश का सिंचाई विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास है. उनके दिशा निर्देशों के तहत विभाग विकास के निरंतर कार्य कर रहा है. जल प्रबंधन को लेकर राज्य में कई योजनाओं को लागू किया गया है, साथ ही जल प्रबंधन को लेकर लगातार अवेयरनैस कंपेन भी चलाई जा रही है.

कादियान ने बताया कि अब हरियाणा को :एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन’ का प्लेटिनम कैटेगरी अवार्ड मिला है. राज्य के लिफ्ट कैनाल सिस्टम को लगातार सराहना मिल रही है और इसके जल प्रबंधन की नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!