HPSC करेगा 1535 पदों पर कॉलेज प्रोफेसर की भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफ़िकेशन

रोहतक | उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा ने सभी सरकारी कॉलेजों के लिए सरकारी कॉलेज वाइज खाली पदों की लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है उसके अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के 1,535 पद खाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) जल्द ही हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में स्वीकृत 1,535 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.

Teacher

2 घंटे की लिखित परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 90 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे जबकि शेष 10 प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य मानसिक क्षमता, समझ, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेने और समस्या समाधान, बुनियादी संख्या, डेटा व्याख्या और इतिहास, भूगोल राजनीति अर्थव्यवस्था और हरियाणा की संस्कृति से जुड़े हुए होंगे.

“समान अंक वाले सभी प्रश्नों के लिए 5 ऑप्शन दिए जाएंगे. यदि उम्मीदवार किसी भी प्रश्न को करना नहीं चाहता तो उसके लिए उसे पांचवा विकल्प भरना होगा.

गलत उत्तर देने पर कटेंगे एक चौथाई अंक

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार प्रयास नहीं करता है, और न ही पांचवें विकल्प/गोले को भरता है तो एक चौथाई अंक काटा जाएगा. कुल में से लिखित परीक्षा के लिए 87.5 प्रतिशत और इंटरव्यू के लिए 12.5 प्रतिशत हिस्सा होगा.

मिली जानकारी के अनुसार, एक उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई  करने के लिए लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग में न्यूनतम 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के मामले में 45 प्रतिशत अंक लेने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!