HSSC: ग्रुप सी की स्क्रिनिंग परीक्षा में 78 फीसदी उम्मीदवार हुए शामिल, 22 फीसदी रहे गैर हाजिर

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा रही है. आयोग की तरफ से पांच ग्रुपों के लिए शेड्यूल जारी किया गया था, जिनकी परीक्षाएं 30 और 31 दिसंबर को होनी थी. कल यानि 30 दिसंबर को दो सत्र में परीक्षा आयोजित हो चुकी है. आयोग की ग्रुप सी की शनिवार को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में 78 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए बाकी 22 फीसदी अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

परीक्षार्थी कर सकते है नि:शुल्क यात्रा

कुरुक्षेत्र जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर सुबह- शाम के सत्र में यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई. रविवार यानि आज ग्रुप 22, 16 और 47 की परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार ने निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है. शनिवार सुबह के सत्र में ग्रुप 30 और 23 के कुल 3,858 अभ्यर्थियों में से 2,804 ने परीक्षा दी जबकि 1,054 गैर हाजिर रहे. वहीं, शाम के सत्र में 1,508 में से 1,344 ने परीक्षा दी और 164 गैर हाजिर रहे.

जल्द जारी होगा अन्य ग्रुपों का शेड्यूल

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जल्द ही, बची हुई परीक्षाओं के लिए भी शेड्यूल जारी किए जाएंगे. ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी पूरी रखें क्योंकि अब HSSC स्क्रिनिंग परीक्षाएं करवाने में तेज़ी कर रहा है. ऐसे में जल्द ही आपको अन्य ग्रुपों का शेड्यूल देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!