हरियाणा में बुजुर्गों को नए साल पर सौगात, मिलेगा राममंदिर दर्शन का मौका, पढ़े सीएम खट्टर की योजना

चंडीगढ़ | हरियाणा में बुजुर्गों के लिए प्रदेश सरकार (Haryana Govt) की ओर से एक अच्छी खबर सामने आई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने के बाद हरियाणा सरकार बुजुर्गों को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाएगी और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Pilgrimage Tirth

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना?

हरियाणा में गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए विशेष रूप से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के पोर्टल की शुरुआत की गई है. बीपीएल परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग तीर्थ स्थलों का मुफ्त भ्रमण कर सकेंगे. इस योजना के तहत, पहले चरण में 1 लाख 80 रूपए तक सालाना आय वाले बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा.

इन तीर्थ स्थानों के दर्शन करने का मिलेगा मौका

पोर्टल पर आवेदन करने के बाद बुजुर्गों को ग्रुप में रामनगरी अयोध्या, वाराणसी, उज्जैन, नांदेड़ साहिब के अलावा अनेक तीर्थ स्थानों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करनाल में आयोजित अंत्योदय सम्मलेन के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी.

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थल पर लाने से लेकर वापस आने का खर्च सरकार करेगी, लेकिन खाने- पानी, रहने का खर्च बुजुर्गों को खुद उठाना पड़ेगा. दर्शन के लिए जाने वाले बुजुर्गों के साथ हरियाणा सरकार वालंटियर्स को भेजेगी, जिससे कि उन्हें परेशानी न हो.

देश में मनेगी दूसरी दिवाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम केवल शब्द नहीं, बल्कि इसमें इतनी शक्ति है कि पत्थर के ऊपर राम लिखने से वो पानी में डूबता नहीं है. अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, यह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे, उस दिन दूसरी दिवाली मनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!