हरियाणा CET की परीक्षा पूरी, जल्द जारी होगी परीक्षा की उत्तर कुंजी

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित की गई. अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी. परीक्षार्थी अपनी ‘Answer Key’ HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. हरियाणा सीईटी के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी के करीब 28,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. ग्रुप सी के 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन रविवार को पूरा हो गया.

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग 

हरियाणा सीईटी 2022 का आयोजन 5 व 6 नवंबर को दो-दो शिफ्ट में किया गया है. हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए राज्यभर के करीब 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एचएसएससी ने सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी लेकिन एचएसएससी ने आंसर-सीट में इस बार विकल्पों के लिए पांच गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया है कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काटे जाएंगे.

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई थी कि वे पहले चार विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करे और यदि कोई उम्मीदवार प्रथम चार विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प जरूर भरे.

उम्मीदवार कर पाएंगे अपना आकलन

परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद अब इस परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी. आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार अपना आकलन कर पाएंगे कि उनके कितने प्रश्न ठीक है. आंसर की के जरिए उम्मीदवारों का यह संशय भी दूर होगा कि आयोग ने प्रश्नों के उत्तर किस विकल्प को माना है और उन्होंने सही विकल्प भरे हैं अथवा नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!