HSSC: फायरमैन और ड्राइवर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े की आशंका, अब लगी नियुक्ति पर रोक

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से हाल ही में ग्रुप सी के 20 ग्रुपों का परिणाम जारी किया गया है. आयोग की तरफ से इन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है. हरियाणा ग्रुप C की फायरमैन, ड्राइवर भर्ती में आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया है. बता दे, आयोग की तरफ से फायरमैन एंड ड्राइवर की भर्ती के लिए फायर सर्टिफिकेट और हैवी ड्राइवर लाइसेंस अनिवार्य किया गया था.

HSSC

भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक

आयोग के पास काफी संख्या में शिकायतें आई हैं कि इस भर्ती में अभ्यर्थियों ने फर्जी संस्थानों से 50- 50 हजार में फायर सर्टिफिकेट व हैवी ड्राइविंग लाइसेंस खरीदे हैं. शिकायतों के बाद आयोग ने इस भर्ती के लिए चयनित 844 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को भी रोक दिया है.

इस भर्ती में 2108 पद थे, बाकी शेष पद खाली बच गए है. आयोग की तरफ से आशंका जताई गई है कि आयोग कार्यालय के बाहर धरना दे रहे युवाओं के अलावा जो अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं, उनके दस्तावेज भी फर्जी हो सकते हैं.

फर्जी दस्तावेज होने पर की जाएगी कानूनी कार्यवाई

ऐसे में सबसे पहले खुफिया विभाग से इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जांच कराई जाएगी. HSSC कार्यालय के बाहर बहुत से आवेदक धरने पर भी बैठे हैं. आयोग ने कहा है कि भर्ती के आवेदन के समय काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने यह दोनों ही दस्तावेज अपलोड नहीं किए.

आशंका है कि बाद में इन्होंने फर्जी तरीके से पैसे देकर ये सर्टिफिकेट लिए है. ऐसे में आयोग इनके दस्तावेजों और जिन संस्थानों से से पत्र लिए गए हैं, उनकी जांच करेगा कि ये मान्य हैं या नहीं. विज्ञापन के समय की शर्त पूरा कराने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिलेगी. फर्जी दस्तावेज देने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!