बिग ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा हुई रद्द, जाने क्यों ?

चंडीगढ़ । 9 जनवरी और 10 जनवरी को हरियाणा में ग्राम सचिव के एग्जाम हुए थे. लेकिन अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 9-10 जनवरी को हुई ग्राम सचिव की परीक्षा को रद्द कर दिया है. यह परीक्षाएं 9 और 10 जनवरी को सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित हुई थी. लेकिन अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. ग्राम सचिव की परीक्षा को रद्द करने के पीछे का कारण काफी बड़ी संख्या में भर्ती में धांधली व भर्ती परीक्षा के दौरान एग्जाम पेपर का लीक होना बताया जा रहा है. इस संबंध में कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई है और इस धांधली में संलिप्त कई लोगों को पकड़ा गया है.

HSSC 2

18 लोगों को किया गिरफ्तार

एसआईटी द्वारा पैराडाइज स्कूल के मालिक जगदीप की पत्नी निशा और दो महिला परीक्षार्थी जेबीटी जगपाल और संगीता को ग्राम सचिव का एग्जाम पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास करवाने की साजिश में गिरफ्तार किया गया है. एएसपी पूजा वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में 14 लोगों के नाम सामने आए हैं जिसमें से दो मास्टरमाइंड है.

पेपर की फ़ोटो खींच कर बाहर भेजी

आरोपी स्कूल के मालिक ने ग्राम सचिव की परीक्षा के एग्जाम पेपर को लीक करने के लिए कक्ष निरीक्षक के रूप में अपनी पत्नी निशा को नियुक्त किया. संगीता इसी रूम में अपना एग्जाम दे रही थी. संगीता के एग्जाम पेपर को स्कूल का मालिक क्लास के बाहर ले गया और पेपर की फोटो खींचकर गन्नौर के राहुल के पास भेज दी. बुधवार रात को संगीता और गुरुवार को जगपाल, निशा व सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संगीता सैफरन स्कूल के मालिक चरण सिंह की धर्मपत्नी है. यह स्कूल पैराडाइज स्कूल के बिल्कुल सामने बना हुआ है.
जगपाल सरकारी विद्यालय में मास्टर है.

रोहतक में चले ब्लूटूथ डिवाइस

रोहतक के सांपला का रहने वाला पुष्पेंद्र करनाल के विजेता स्कूल में जिम्मेदारी संभाले हुए था. यहां पर उसके द्वारा अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस दे दिया गया और इसे वॉकी टॉकी द्वारा विद्यालय के बाहर सॉल्वरों के पास कनेक्ट कर दिया गया. मास्टरमाइंड बहादुरगढ़ का दीपक, मतलौडा के नरेश, मतलौडा के मंजीत कुंडू, तेवड़ी के सतीश, मदीना की राजू, दिल्ली के रामदत्त, कमल के साथ-साथ 12 अन्य आरोपों के भी नाम सामने निकल कर आए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!