HSSC : ट्रायल में सफल नहीं हो पाया पोर्टल, अंक ठीक करवाने के लिए 30 जनवरी को एक्टिव होगा लिंक

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप C के CET स्कोर में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करवाने के लिए जो पोर्टल खोला जाना था वह अभी तक नहीं खुला है. कहा जा रहा है कि अब यह लिंक 30 जनवरी को ही जारी हो सकेगा. पहले कहा गया था कि यह लिंक 27 या 28 जनवरी को जारी होगा. दैनिक सवेरा ने शनिवार को आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा कि जो लिंक 28 जनवरी को जारी होना था अब उसे कब जारी किया जाएगा.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

30 जनवरी को जारी हो सकेगा लिंक

इसका जवाब देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पोर्टल का ट्रायल 27 और 28 जनवरी को भी जारी रहा. देखा गया कि पोर्टल ट्रायल में सफल नहीं हो पाया.  इसलिए पोर्टल तैयार करने वाली टीम से कहा है कि जो समस्या रह गई है उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए. अध्यक्ष ने कहा कि अब यह पोर्टल का लिंक 30 जनवरी को ही जारी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आयोग इस बारे में नोटिस जारी करेगा. नोटिस में लिंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

बहुत से उम्मीदवार कर रहे हैं इंतजार

उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक गलत मिल गए हैं, वे कटवाने के लिए इस पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे और जिन्हें नहीं मिले हैं, वे जुड़वाने के लिए आवेदन कर पाएंगे.  इसके अलावा, यदि उम्मीदवार को कोई और जानकारी अपडेट करनी है तो वह भी कर पाएंगे. बहुत से उम्मीदवार लिंक की प्रतीक्षा में है. सभी जानते है कि इस पोर्टल के चालू होने के बाद ही ग्रुप सी पदों का विज्ञापन जारी होगा तथा विज्ञापन जारी होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!