नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा फरीदाबाद, यह सड़क बन रही है फोरलेन

फरीदाबाद | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरीदाबाद शहर की सीधी सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रहा है. सबसे बिजी ट्रैफिक मार्ग में से एक मोहना सड़क को फोरलेन बनाने का काम शुरू हो गया है. यही सड़क आगे चंदावली से कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी. इसी सड़क से होते हुए आगे नोएडा तक कनेक्टिविटी हो जाएगी. वहीं, मंझावली पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर भी नोएडा तक सीधी कनेक्टिविटी होगी. इस तरह एक नहीं बल्कि दो- दो रास्तों से एयरपोर्ट तक पहुंचने की राह सुगम हो जाएगी.

Airport

63 करोड़ रुपए होंगे खर्च

वर्तमान में KGP एक्सप्रेसवे पर पहुंचने के लिए मौजपुर टोल प्लाजा से वाहनों का आवागमन रहता है और इस टोल तक पहुंचने के लिए एकमात्र टू लेन मोहना सड़क मार्ग है. इस सड़क पर चार गांव चंदावली, मच्छगर, दयालपुर और अटाली पड़ते हैं. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में इन गांवों से वाहन गुजरते हैं तो ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है.

इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहना सड़क को फोरलेन बनाने का फैसला लिया गया है. 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन बनाने पर 63 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

औद्योगिक नगरी को मिलेगा फायदा

KGP से सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होने से शहर में औद्योगिक विकास रफ्तार पकड़ेगा. औद्योगिक नगरी में सेक्टर 24 व 25 के अलावा अब IMT में भी नए उद्योग स्थापित हो रहें हैं. ऐसे में इस सड़क के फोरलेन बनने से उद्योगपतियों को यह बड़ा फायदा पहुंचेगा कि उनके माल का आवागमन सुगम हो जाएगा. कच्चा माल भी उन तक जल्दी पहुंचेगा और तैयार उत्पादों की भी संबंधित शहरों में शीघ्रता से डिलीवरी होगी.

यही नहीं मोहना सड़क फोरलेन बनने से चंदावली, सोतई, मच्छगर, बुखारपुर, दयालपुर, पन्हैड़ा, पन्हैड़ा खुर्द, जुन्हैड़ा, अटाली, गढखेड़ा, मौजपुर, छायंसा, मोहना, मोठूका, हीरापुर, नरियाला, नरहावली आदि गांवों की बाईपास रोड़ से कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी. मार्च 2024 तक इस सड़क का फोरलेन निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!