ऐसे युवाओं को बिना एग्जाम मिलेगी ग्रुप C और D की नौकरी, सीएम खट्टर ने दी जानकारी

सोनीपत | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शनिवार को सोनीपत दौरे के दौरान बाल ग्राम राई पहुंचे. सीएम को इस तरह अचानक अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीएम ने बच्चों से कहा कि आपके साथ- साथ यह मेरा भी घर है और अपने घर के बच्चों से मिलने मैं आपके बीच पहुंचा हूं. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयां भी बांटी.

Manohar Lal Khattar CM

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अनाथ बच्चों के पालन- पोषण के लिए हरिहर योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत, बाल गृह में आने वाले सभी बच्चों के पालन- पोषण और पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि 18 साल की आयु पूरी होने के बाद ऐसे युवाओं को सरकार सीधे एक्सग्रेसिया पॉलिसी में कवर करेगी और उन्हें ग्रुप C और D की नौकरी बिना किसी टेस्ट के दी जाएगी.

सीएम ने आगे बताया कि अगर ऐसे युवा ग्रेजुएट और पोस्ट- ग्रेजुएट करते हैं तो वे प्रथम और द्वितीय श्रेणी की नौकरी के भी हकदार होंगे लेकिन इसके लिए उन्हें एग्जाम पास करना होगा. ऐसे सभी युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा और उन्हें नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा.

मनोहर लाल ने कहा कि नौकरी के बाद संबंधित युवा या युवती की शादी होने तक उनकी सैलरी बैंक अकाउंट में जमा होगी. अगर वह आगे पढ़ाई करना चाहता है या कोई और ट्रैनिंग/ कोचिंग लेनी है तो वह अपने अकाउंट से 20 प्रतिशत पैसा निकलवा सकेगा. बाकी की रकम उसे एक साथ उसकी शादी के समय मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!