HSSC ने जारी की हरियाणा TGT परीक्षा की एग्जाम डेट, यहाँ जानिए कब होगी परीक्षा

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी शिक्षकों के 7,471 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. आपको बता दें कि टीजीटी परीक्षा 22, 33, 29, 30 मई और 6 व जून को आयोजित होगी. यह परीक्षा 6 दिनों में सुबह और शाम दोनों शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

EXAM CENTER

जैसा कि आप सभी जानते है इस भर्ती के लिए आवेदन फरवरी- मार्च 2023 में किये गए थे. इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया व अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

कुल 105 मिनट का दिया जाएगा समय

100 अंक की परीक्षा में से 95 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के होंगे व शेष 5 फीसदी मार्क्स सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस के होंगे. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कुल 100 प्रश्न होंगे तथा हर प्रश्न 0.95 अंक का होगा.

हर सवाल के पांच विकल्प होंगे. यदि उम्मीदवार उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवें विकल्प को भरने  के लिए उम्मीदवार को पांच मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. इस प्रकार परीक्षा के लिए कुल 105 मिनट दिए जाएंगे. अगर कोई उम्मीदवार कोई ऑप्शन नहीं चुनता है तो प्रत्येक छोड़े गए प्रश्न के 0.95 अंक काटे जायेंगे

टीजीटी वैकेंसी- शेष हरियाणा के लिए

  • टीजीटी अंग्रेजी: 1,751
  • टीजीटी होम साइंस: 73
  • टीजीटी म्यूजिक: 10
  • टीजीटी फिजिकल एजुकेशन: 821
  • टीजीटी आर्ट्स: 1,443
  • टीजीटी संस्कृत: 714
  • टीजीटी साइंस: 1,297
  • टीजीटी उर्दू: 21

मेवात कैडर के लिए

  • टीजीटी हिंदी: 106
  • टीजीटी संस्कृत: 212
  • टीजीटी उर्दू: 100
  • टीजीटी विज्ञान: 234
  • टीजीटी गणित: 93
  • टीजीटी संगीत: 01
  • टीजीटी फिजिकल एजुकेशन: 246
  • टीजीटी आर्ट्स: 260
  • टीजीटी सोशल स्टडीज: 83
  • टीजीटी होम साइंस: 06

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!