HSSC की तरफ से आवश्यक योग्यता वाले पदों के चार गुना उम्मीदवारों को किया जाएगा शॉर्ट लिस्ट, वेबसाइट पर नाम किए जाएंगे सार्वजनिक

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के बचे ग्रुपों के पेपर लेने की तैयारियों में लगा हुआ हुआ है. आयोग की तरफ से सबसे पहले उन ग्रुपों के पेपर लिए जा रहे हैं, जिनमें कुल पदों की संख्या के 4 गुना या उससे कम उम्मीदवार है. आयोग की तरफ से 30 तथा 31 दिसंबर व 6 और 7 जनवरी को परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे नाम

HSSC के अध्यक्ष ने बताया कि इनमें से कुछ ऐसे पद है, जिनके लिए तकनीकी योग्यता या स्पेशल योग्यता चाहिए है. कुछ उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन कर दिए हैं मगर उनके पास यह आवश्यक योग्यता नहीं है. जिन आवेदकों के पास आवश्यक योग्यता है आयोग उनमें से उनके नाम शॉर्ट लिस्ट करेगा. जिन भी उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा उनके नाम आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे.

वेरिफिकेशन के बाद देगा लिखित परीक्षा के लिए अनुमति

यदि किसी आवेदक ने आवश्यक योग्यता के साथ आवेदन किया होगा लेकिन उसका नाम शॉर्ट लिस्ट में नहीं है तो वह आवेदन और आवश्यक योग्यता के साथ आयोग के ऑफिस जा सकता है. आयोग इसकी वेरिफिकेशन करने के बाद योग्य पाए जाने के बाद उसे लिखित परीक्षा देने के लिए स्वीकृति देगा. अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी आवेदक को अवसर नहीं दिया जाएगा, जिसने आवेदन करते वक्त अपनी आवश्यक योग्यता को नहीं भरा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!