हरियाणा में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा, अब तक 10 मामले आए सामने

चंडीगढ़ | कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सभी चिंतित है. इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हरियाणा में भी हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली से सटे इलाकों में भी ओमिक्रोन का खौफ फैला रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट के 10 केस सामने आ चुके हैं. गौरतलब यह है कि कोविड-19 को लेकर लोग लापरवाह हो गए हैं. दरअसल अब लोग कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां नहीं बर्त रहे हैं.

corona image

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि ओमिक्रॉन का खतरा पूरे देश भर में बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही अब अधिकतर लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क तक नहीं पहन रहे हैं. बाजार और कार्यक्रमों में भीड़ जमा हो रही है. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है. कोविड-19 का खतरा फिलहाल टला नहीं है. लोगों को अब और सावधान रहने की जरूरत है. अब तक ओमिक्रॉन के गुरुग्राम से 3, फरीदाबाद से 3, पानीपत से 2, करनाल से 1 मामले सामने आए हैं.

प्रदेश सरकार ने कल ही लिया ये निर्णय

आपको बता दें कि कल हरियाणा सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य में जिसने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली होंगी उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा के सत्र के दौरान दी थी. हरियाणा में अचानक से कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. मंगलवार को 43 नए मरीज मिले, जिनमें से 23 संक्रमित अकेले गुरुग्राम में मिले हैं.

हरियाणा के किस जिले में केस आए सामने

  • हाल ही में कुछ दिन पहले एक युवक दुबई में रहने के बाद भारत वापस लौटा तो वह पॉजिटिव पाया गया. युवक अपने रिश्तेदारों से गुड़गांव मिलने जा रहा था.
  • हरियाणा के गुरुग्राम में विदेश यात्रा करके युवक आ रहा था एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली में भर्ती किया गया.
  • कनाडा से फरीदाबाद लौटी युवती व उसके संपर्क में आए उसकी मां और चाची भी पॉजिटिव मिली.
  • हरियाणा के पानीपत में इंग्लैंड से यात्रा कर लौटी युवती व उसके संपर्क में आए उसके पिता संक्रमित मिले किंतु अब वे ठीक भी हो चुके हैं.
  • करनाल में मूर्ति कला से लौट आए एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया.

हरियाणा में कोरोना के मामले में हुई बढ़ोतरी

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं कुछ दिनों से जिसके कारण हरियाणा से करें एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कल विधानसभा में भी कहा कि करोड़ों का ठिकाना लगवाने वाले लोगों को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रदेश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के भी मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग एवं प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव करने के लिए सभी आवश्यक निर्णय ले रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!