अब निखरेगा प्रदेश के खिलाड़ियों का हुनर, हरियाणा सरकार ने तैयार की यह खास योजना

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार लाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है और अब इसी कड़ी में प्रदेश सरकार छोटे स्तर पर खेल नर्सरियां शुरू करने के बाद हरियाणा में खेल अकादमी भी शुरू करने जा रही है. अकादमी भी एक- दो खेल की नहीं बल्कि सभी खेलों की 2-2 अकादमी होगी,जो प्रदेश के खिलाड़ियों को न केवल इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी बल्कि खिलाड़ियों को नौकरी दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

haryana cm

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में इस खास परियोजना पर सरकार की ओर से काम शुरू किया जाएगा. वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से गुजरात और केरल में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल अकादमी चल रही हैं. इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हरियाणा में सभी खेलों की अकादमी खोलने का निर्णय किया है, क्योंकि खेलों के मामले में हरियाणा राज्य की एक ही अलग ही पहचान है. राष्ट्रीय हों या अंतरराष्ट्रीय,हर प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है.

जहां जिस खेल का रूझान वहीं उसी की होगी अकादमी

कोच नरेश ने बताया कि कौन से जिलें में या कहां किस खेल की अकादमी शुरू की जाएं, इसका फैसला खिलाड़ियों के रुझान और प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के हिसाब से लिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर जीटी रोड़ बेल्ट पर खिलाड़ियों का रुझान वॉलीबाल खेल की तरफ ज्यादा है तो यहां पर पंचकूला या मधुबन में वॉलीबाल अकादमी शुरू हो सकती है. इसी तरह प्रदेश के बाकी जिलों में खिलाड़ियों के रुझान के हिसाब से अकादमी शुरू की जाएगी.

कोच नरेश ने बताया कि उनकी टीम इंडियन वॉलीबॉल लीग जीतने के बाद 2019 में एशियन चैंपियनशिप के लिए जा चुकी है. लेकिन इस बार इससे भी आगे जाने का लक्ष्य है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. अगस्त 2022 में ही एशियन गेम्स होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जिले में खेल अकादमी स्थापित होने से खिलाड़ियों को अपने होम जिलें में ही अपने पसंदीदा खेल का प्रशिक्षण मिल सकेगा और निश्चित तौर पर इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!