हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का छीना चैन, एनसीआर जिलों में हालात खराब

चंडीगढ़ | हरियाणा में सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में वेदर बदला रहेगा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास और बढ़ सकता है. इधर, ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया है.

Air Pollution

तापमान में आई कमी

मौजूदा समय में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. रात और दिन के तापमान में अंतर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया. एक्यूआई 300 पार दर्ज किया जा रहा है. दिवाली पर पराली और पटाखे जलाने से प्रदूषण फिर से बढ़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अनिल विज के CM कुर्सी पर दावा ठोकने के पीछे सोची- समझी रणनीति, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

हरियाणा के 13 जिलों में जहरीली हवा

प्रदेश के 13 जिलों में हवा का स्तर जहरीला हो गया है. हालात ऐसे हैं कि इन जिलों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. नारनौल का AQI लेवल 435 तक पहुंच गया है. एनसीआर के 10 जिलों में स्थिति खराब दर्ज की जा रही है. बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  BSNL के इन दो प्लान्स ने उड़ाई जियो और एयरटेल की नींद, 485 रूपये में मिल रही 82 दिनों की वैलिडिटी

स्वास्थ्य के लिए प्रदूषण हानिकारक

जींद के सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला के मुताबिक यह मौसम सांस के रोगियों के साथ- साथ छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी बेहद खतरनाक है. ऐसे में उन्हें सुरक्षित रहना चाहिए. बाहर निकलते समय नाक पर कपड़ा रखें. बाहर से आते ही आंखों को सामान्य पानी से धोना चाहिए. समस्या होनो पर चिकित्सक से संपर्क करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!