हरियाणा में कल नही होगी जन्माष्टमी की छुट्टी, इस दिन रहेगा अवकाश

चंडीगढ़ | हरियाणा में जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश को लेकर बदलाव किया गया है. प्रदेश में अब इस पर्व को लेकर 19 अगस्त को अवकाश रहेगा. पहले यह अवकाश 18 अगस्त को था. अब नया सर्कुलर जारी करते हुए कहा गया है कि यह छुट्टी 18 की जगह 19 अगस्त को होगी. दरअसल हिंदू कैलेंडर में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को है. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

school corona news

हरियाणा सरकार ने पत्र जारी कर इस संबंध में कहा कि पहले 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार जानकारी मिली है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इसी को देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यह फैसला हर जगह लागू होगा. यह फैसला निजी से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र तक मान्य होगा.

दरअसल, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 को 09:21 बजे समाप्त होगा जबकि यह तिथि 19 अगस्त को रात 10.50 बजे समाप्त होगी. जन्माष्टमी 19 अगस्त को यूपी के मथुरा, वृंदावन और गुजरात के द्वारका में मनाई जा रही है. जानकारों का मानना ​​है कि अष्टमी तिथि 18 तारीख को सूर्योदय के समय नहीं होगी इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाना उचित रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!