सोनीपत में लगेगा मारुति-सुजुकी कंपनी का प्लांट: बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें, पीएम मोदी 28 अगस्त को करेंगे उदघाटन

सोनीपत | हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मारुति-सुजुकी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन हरियाणा में ही बनाएगी. इसके लिए कंपनी सोनीपत के खरखोदा में 900 एकड़ का प्लांट लगाने जा रही है. 28 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इससे जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. शिलान्यास कार्यक्रम में मोदी शिरकत करेंगे जबकि इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत तमाम केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे.

PM Narendra Modi

हर साल 2.50 लाख वाहन बनाए जाएंगे

हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर के बाद मारुति सुजुकी का यह तीसरा प्लांट है. इसके लिए कंपनी ने खरखौदा में किसानों से 800 एकड़ जमीन खरीदी है और बाकी 100 एकड़ के लिए बातचीत चल रही है. इस प्लांट पर कुल 18 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्लांट में हर साल करीब 2.50 लाख वाहन बनाए जाएंगे. साल 2025 तक यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा. मारुति कारों के साथ-साथ सुजुकी के बाइक निर्माण संयंत्र की भी आधारशिला यहां रखी जाएगी.

इस प्लांट के संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मई-2022 में 900 एकड़ जमीन के लिए हरियाणा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. हरियाणा सरकार की ओर से राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

एचएसआईआईडीसी ने शुरू की तैयारी

बताया जा रहा है कि प्लांट के निर्माण को लेकर कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. अब 28 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. एचएसआईआईडीसी जिस तरह से अपनी तैयारी कर रहा है, उससे अभी यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री सोनीपत नहीं आ रहे हैं, बल्कि दिल्ली से ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर केबल की व्यवस्था की जा रही है.

HSIIDC के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पत्र जारी किया है. पत्र क्रमांक में सूचित किया गया है. एचएसआईआईडीसी, 2022/ 3074- 3079 कि आईएमटी, खरखोदा में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए संयंत्रों की आधारशिला माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 28 अगस्त को रखी जानी है. इसके लिए आईएमटी खरखोदा में अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग- I) अरुण कुमार पांडेय दोनों स्थलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ऑप्टिकल फाइबर की उचित व्यवस्था करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!