हरियाणा CET मैन्स परीक्षा के लिए आज जारी होगी 4 गुना आवेदकों की लिस्ट, यहाँ जानिए कब होगी परीक्षा

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से प्रदेश के विभिन्न बोर्डों, निगमों और विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए प्रथम चरण की परीक्षा हो चुकी है और अब द्वितीय चरण की परीक्षाएं होने जा रही है. इनमें से 13 ग्रुपों के लिए एग्जाम डेट घोषित हो चुकी है. इस महीने की 24 और 25 जून को इन 13 ग्रुपों के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Haryana CET HSSC CET

4 गुना आवेदकों की सूची होगी सार्वजनिक

आयोग की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि पदों के चार गुना उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे में अभी तक उम्मीदवारों को मालूम ही नहीं है कि वह परीक्षा में शामिल होंगे या फिर नहीं. इसके चलते आज कमीशन 4 गुना उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा . HSSC की तरफ से होने जा रही परीक्षाओं में डार्क रूम अटेंडेंट के 3 पद है और इन पदों के लिए 46,000 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया हैं.

आयोग की ओर से परीक्षा के लिए मात्र 15 उम्मीदवारों को ही आमंत्रित किया गया है. इस पद के लिए तय शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा, हिंदी का ज्ञान, दसवीं कक्षा तक भौतिकी एवं रसायन विज्ञान है.

सभी परीक्षाएं हो नियमानुसार

आयोग ने पब्लिक नोटिस जारी सूचित किया था कि 13 ग्रुप के लिए होने जा रही परीक्षाओं में सभी उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा लेकिन काफी उम्मीदवारों ने कहा कि सभी पदों के 4 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है तो इनके लिए भी वही नियम होने चाहिए. HSSC अध्यक्ष ने कहा कि जिन 13 ग्रुपों के पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. उनमें से ग्रुप संख्या 49 में लैबोरेटरी असिसटेंट, लैबोरेटरी टैक्नीशियन, डार्क रूम अटैंडैंट, ईसीजी टैक्नीशियन के पद शामिल हैं.

कुछ परीक्षाओं में सभी आवेदक आमंत्रित

डार्क रूम अटैंडैंट के 3 पदों के लिए लगभग 46,000 ने आवेदन किया है मगर आयोग ने केवल 15 को ही बुलाया है इसलिए इनकी सूची वीरवार यानि आज को सार्वजनिक कर दी जाएगी. अध्यक्ष का कहना है कि ग्रुप नंबर 49 के दो और पद है, जिनके लिए आवेदकों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए इनकी लिस्ट भी वीरवार को जारी होगी. अन्य सभी ग्रुपों के पदों के लिए 4 गुना उम्मीदवार भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इन पदों के लिए सभी आवेदकों को परीक्षा के लिए मौका दिया गया है, इस बारे में भी आज जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!