हरियाणा HCS की मार्कलिस्ट जारी, इंटरव्यू में केवल 39.5 नंबर लेने वाले कमल चौधरी टॉपर; टॉप 10 में 6 बेटियां

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से इंटरव्यू के बाद 9 पेज की HCS अंक शीट जारी की गई है. 425 अभ्यर्थियों में कमल चौधरी ने 398.75 अंक हासिल किये है और वह टॉपर बने है. वहीं, लड़कियों में 398.4 अंक लेकर प्रगति रानी शीर्ष पर रही है. टॉप 10 में से 6 लड़कियां है. इस रिजल्ट में दिलचस्प बात यह है कि टॉपर आने वाले कमल चौधरी को इंटरव्यू में 75 में से केवल 39.25 अंक ही प्राप्त हुए. हालांकि, लिखित परीक्षा में उन्होंने 600 में से 359.75 अंक प्राप्त किये. जिसकी वजह से कमल इंटरव्यू में उनसे ज्यादा अंक पाने वालों से भी आगे निकल गए.

hpsc

भरे जाएंगे 156 पद

हरियाणा के विभिन्न 156 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इनमें HCS (कार्यकारी शाखा) में 48, DSP पर 7, ईटीओ के 14, डीएफएससी 5, तहसीलदार 4, एईटीओ 2, बीडीपीओ 46, ट्रैफिक मैनेजर 3, डीएफएसओ 2 और सहायक रोजगार अधिकारी के 21 पद शामिल हैं. सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में इन पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी.

विवादों से भी घिरी परीक्षा

एचसीएस परीक्षा विवादों में उलझी रही है. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास कराने के मामले में 2021 में एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. ऐसा होने के उपरांत परीक्षा रद्द करने के साथ ही नागर को बर्खास्त कर दिया गया था. विवाद के बाद अब भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!