नए साल में नया तोहफा: हरियाणा की जेलों में होंगे रेडियो स्टेशन

चंडीगढ़ । हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के सर्वागीण विकास के लिए लगी संस्थाओं ने तिनका तिनका फाउंडेशन ने अब कैदियों के लिए जेल में ही मनोरंजन की व्यवस्था कर ली है. प्रदेश की इन जिलों में अब पहली बार अपना जेल रेडियो होगा. इस जेल रेडियो का नाम पीजेआर यानी तिनका जेल रेडियो होगा.

Jail

पानीपत और अंबाला के कैदियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है

बता दें कि इसकी शुरुआत अंबाला पानीपत और फरीदाबाद जेलों से होने वाली है. पानीपत के पास अंबाला के छह और फरीदाबाद जेल के 10 कैदियों को इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. तिनका फाउंडेशन द्वारा हर साल जेलों में बंद कैदियों की प्रतिभा और उनके हुनर को सामने लाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है.

जेल में रहते हुए अच्छा काम करने वाले तथा हुनरमंद कैदियों को जेल अधिकारियों तथा मनोवैज्ञानिकों की मौजूदगी में पुरस्कृत किया जाता है. प्रदेश में कुल 19 जेल है जिसमें 3 सेंट्रल और 16 जिला जेल शामिल है. फिलहाल हरियाणा की जिलों में कुल 20423 बंदी है जिनमें 900 से अधिक महिलाएं बंदी है. प्रदेश में जेल रेडियो की शुरुआत सेंट्रल जेल अंबाला व जिला जेल पानीपत, फरीदाबाद से की जाएगी. दिसंबर में ऑडिशन के बाद इन तीनों जिलों के 21 बंदियों का जेल रेडियो के लिए चयन हुआ था. इन जेल कैदियों में 5 फरीदाबाद की महिलाओं का चयन हुआ था.

कैदियों को समझाया जाएगा रेडियो का महत्व

वर्तिका नंदा के अनुसार अब जेल में रेडियो परिसर स्थापित किया जाएगा. बाहर के लोग इसे नहीं जुड़ सकेंगे. इसमें रोजाना 1 घंटे का कार्यक्रम होगा जिसमें कानून,सेहत और संगीत से जुड़े कार्यक्रम शामिल होंगे. बंदी अपनी फरमाइश यह सवाल लिखकर दे सकेंगे जिसका जवाब अगले कार्यक्रम में दिया जाएगा.

इस ट्रेनिंग का मकसद इन बंदियों को रेडियो और उसकी महत्वता को समझाना है.ट्रेनिंग का समापन फरीदाबाद जेल में किया जाएगा और इस दौरान हरियाणा के जेल महानिदेशक के सेलवराज , जिला जेल फरीदाबाद के अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, केंद्रीय जेल अंबाला के सुप्रिडेंट लखबीर सिंह बरार और जिला जेल पानीपत के अधीक्षक देवीदयाल झूम मौजूद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!