राखीगढ़ी ऐतिहासिक स्थल पर 23.83 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम, 95% काम पूरा

हिसार । नारनौंद के राखीगढ़ी गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है. मार्च 2021 तक इस निर्माण कार्य की डेडलाइन निर्धारित की गई है. इसके लिए 23 करोड़ 83 लाख रुपयों का फंड रिलीज किया गया है. इस म्यूजियम निर्माण कार्य का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. राखीगढ़ी हरियाणा राज्य के हिसार जिले में दृषद्वती और सरस्वती नदियों के शुष्क क्षेत्र में स्थित एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थान है.

haryana cm office image

यह स्थान विश्व के सबसे पुराने और बड़े सिंधु घाटी सभ्यता के स्थानों में से एक है. यहां से लगभग 5000 वर्ष पुरानी वस्तुएं पाई गई हैं. इसके अतिरिक्त यहां पर मानव कंकाल जैसा स्ट्रक्चर पाया गया है. हड़प्पा संस्कृति के भी प्रमाण यहां पर पाए गए हैं. खुदाई के समय राखीगढ़ी में जल निकासी की प्रणाली, लोगों के आने-जाने के लिए बने मार्ग, कांसा सहित अन्य कई धातुओं की वस्तुएं, बारिश का पानी इकट्ठा करने का विशाल स्थान आदि पाए गए हैं.

राखी गढ़ी म्यूजियम की रूप रेखा

  • म्यूजियम का निर्माण कार्य 2017 में आरंभ हुआ था.
  • इसे बनाने के लिए 21 महीने का समय निर्धारित किया गया है.
  • म्यूजियम की यह बिल्डिंग 4831 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में बनाई जा रही है.
  • रेस्ट हाउस 1688 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा.
  • हॉस्टल बिल्डिंग 1369 मीटर क्षेत्र में बनाई जाएगी.
  • कैफे बिल्डिंग 232 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!