हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इस दिन तक दाखिल होंगे नामांकन, प्रचार में इतना कर सकते हैं खर्चा

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhansabha Chunav) का बिगुल बज चुका है. 16 अगस्त को चुनावों के शेड्यूल की घोषणा की गई. सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. 13 सितंबर तक उनकी जांच होगी. कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहे तो 16 सितंबर तक ले पाएगा. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. अंतिम मतदाता सूची 27 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

Chunav

2 करोड़ से अधिक लोग करेंगे वोट का इस्तेमाल

यदि किसी युवा की उम्र 1 जुलाई तक 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उसे अपने संबंधित बूथ स्तर अधिकारी BLO से संपर्क करना चाहिए और अपना वोट बनवाने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर देना चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के 2,03,27,631 मतदाता अबकी बार वोट डालेंगे जिनमें से 1,08,19,021 पुरुष, 95,08,155 महिलाएं और 455 तीसरे लिंग के मतदाता होंगे. 149,387 मतदाता दिव्यांग और 242,818 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के 9,554 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. 20 से 29 आयु वर्ग के 41,52,806 मतदाता हैं. प्रदेश में 20,629 मतदान केदो में से 7,132 शहरी क्षेत्र में और 13,497 ग्रामीण क्षेत्रों में है. प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 17 आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते ने छोड़ी BJP, इनेलो की टिकट पर डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

उम्मीदवार इतना कर सकते हैं चुनावों पर खर्च

चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी को एक अलग बैंक खाते का विवरण देना होगा. निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनावी रैलियां, रोड शो, हेलीपैड आदि की मंजूरी के लिए उम्मीदवार सुविधा एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. मतदाता जानकारी के लिए केवाईसी एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि कोई भी व्यक्ति किसी उम्मीदवार की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है या विकलांग मतदाताओं की सहायता करना चाहता है, तो विशेष एप सक्षम का इस्तेमाल कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!