हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 6000 पदों पर भर्ती के लिए 20 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस भर्ती (Haryana Police Bharti) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. लंबे समय से उम्मीदवार पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. कल रात भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा पुलिस में 6,000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. इन 6,000 सिपाहियों में 5,000 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए जबकि हजार पद महिला कांस्टेबल के लिए होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मानसून की उल्टी चाल शुरू, इस दिन होगी वापसी; आज इन जिलों में मौसम लेगा करवट

POLICE

20 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 रहेगी. सरकार की तरफ से पुलिस भर्ती में 3 साल की छूट भी दी गई है. पदों के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पुरुष सिपाही के लिए जनरल के 1,800 एससी के 900 बीसीए के 700, बीसीबी के 400, ईडब्ल्यूएस के 500, ईएसएम जनरल के 350, ईएसएम एससी के 100, ईएसएम बीसीए के 100, ईएसएम बीसीबी के 150 पद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सियासी पारे को गरमाएगी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां, यहां देखें BJP- कांग्रेस- INLD की रैलियों का शेड्यूल

सभी ग्रुप सी CET पास उम्मीदवार कर पाएंगे आवेदन

महिला सिपाही के जनरल के 360, एससी के 180, बीसीए के 140 बीसीबी के 80, ईडब्ल्यूएस के 100, ईएसएम जनरल के 70, ईएसएम एससी के 20, ईएसएम बीसीए के 20, ईएसएम बीसीबी के 30 पद है. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए ग्रुप सी के सभी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन 8 जिलों में आज झमाझम बरसेंगे बदरा, पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आवेदकों में से आयोग पीएमटी, पीएसटी के लिए उम्मीदवारों को बुलाएगा. उम्मीदवारों को तब तक बुलाया जाता रहेगा जब तक नोलेज टेस्ट के लिए चार गुना उम्मीदवार पूरे नहीं हो जाते. नोलेज टेस्ट के लिए 94.5 फीसदी वेटेज होगी जबकि एनसीसी के 3, सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों की 2.5 फीसदी वेटेज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!