हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचरों को दी बड़ी खुशखबरी, मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को मिलेगी पूरी सैलरी

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने शारदीय नवरात्रों पर गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने ऐसे टीचरों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को 58 साल तक पूरी सैलरी देने का फैसला लिया है. मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में कैथल, रोहतक, पलवल और फरीदाबाद के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

Webp.net compress image 11

लंबे समय से उठाई जा रही थी मांग

बता दें कि हरियाणा में करीब 12 हजार गेस्ट टीचर्स कार्यरत हैं जो लंबे समय से एक्सग्रेसिया का लाभ देने की मांग कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर टीचर 40 साल की उम्र से पार जा चुके हैं. नियमितिकरण की मांग को लेकर गेस्ट टीचर कई बार आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं और धरना- प्रदर्शन में कई गेस्ट टीचर अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले से वर्तमान में 180 दिवंगत गेस्ट टीचरों की पत्नियों को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री को खून से लिखे पत्र

अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान पारस शर्मा ने बताया कि दिवंगत गेस्ट टीचर के परिजन लगातार मांग कर रहे थे कि 58 साल की उम्र पूरी होने पर उन्हें पूरी सैलरी का भुगतान किया जाना चाहिए और इस मांग को लेकर गेस्ट टीचरों के आश्रित मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खून से लिखे पत्र भी भेज चुके हैं.

वहीं, मई महीने में दिवंगत गेस्ट टीचरों की पत्नियों ने अपने छोटे- छोटे बच्चों के साथ इस संबंध में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात की थी. उनके दर्द और व्यथा को देखकर शिक्षा मंत्री ने वादा किया था कि वे सीएम मनोहर लाल के समक्ष इस मुद्दे की जोरदार पैरवी करेंगे. उसी के परिणामस्वरूप निदेशालय ने अब पत्र जारी किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!