HSSC की भर्तियों में विभिन्न पदों के लिए अब भरना होगा 1 ही फार्म, आयोग तैयार कर रहा पोर्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की भर्तियों में विभिन्न श्रेणीयों के अब अलग- अलग पदों के लिए एक ही फार्म से अप्लाई करना होगा. इसके लिए आयोग पोर्टल तैयार कर रहा है. चाहे 100 से ज्यादों पदों की भर्ती हो, उनके लिए भी एक फार्म से आवेदन किया जा सकेगा. पोर्टल पर योग्यता दर्ज करते ही भर्ती के पदों की सूची दिखाई देगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

एक ही फॉर्म से हो सकेगी जाँच

इससे आप जान पाएंगे कि आप  किन- किन पदों के लिए योग्य हैं. अभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग फार्म भरना पड़ता है. पाेर्टल शुरू होने के बाद एक ही फार्म के माध्यम से जांच हो सकेगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पोर्टल शीघ्र तैयार हो जाएगा. आने वाली भर्तियों के लिए इसी के माध्यम से आवेदन किये जायेंगे.

2 मार्च तक कर सकते है दावा

ग्रुप- सी के लिए सीईटी दे चुके अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार के 5 अंकों का दावे करने व छोड़ने का समय आयोग द्वारा बढ़ा दिया गया है. पहले 1 से 23 फरवरी तक का समय दिया गया था लेकिन अब 2 मार्च तक अपना दावा कर सकते है. आयोग का कहना है कि यदि किसी ने फार्म में बिना योग्यता रखते हुए 5 अंकों का दावा किया है तो वह इसे वापिस लेले. बाद में सामने आया कि फर्जी तरीके से अंक लिए गए हैं तो आवेदक की पात्रता समाप्त कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!