हरियाणा में अब 75 वर्ष पुराने पेड़ों की देखभाल करने पर मिलेगी पेंशन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सरकार ने पेड़ों व पर्यावरण को बचाने के लिए एक नया और सराहनीय कदम उठाया है. हरियाणा वन विभाग ने एक नई स्कीम निकाली है जिसका मुख्य उद्देश्य पेड़ों को बचाना है जिससे कि प्रदूषण एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लग सके. हरियाणा वन विभाग काया कदम बहुत अलग अनोखा व सराहनीय है. इस स्कीम के तहत पेड़ों को भी पेंशन दिया जाएगा. 70 से 100 वर्ष के जितने भी पेड़ राज्य में है उन पर 2500 सालाना की पेंशन लगाई जाएगी.

tree

यह पेंशन वे लोग उठा सकेंगे जिनके जमीन में यह पेड़ लगे होंगे. अगर पेड़ सरकारी जमीन में हुए तो यह पैसे पंचायत के फंड में जाएंगे. पेड़ों पर पेंशन लगाने वाला हरियाणा मात्र एक राज्य है. इसके अलावा सड़क के किनारे आम के पेड़ लगाए जाएंगे. यह पेड़ हरियाणा वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे तथा इन पेड़ों पर हक भी उनका ही होगा.

मगर खास बात यह है की हरियाणा वन विभाग का हक केवल पेड़ों पर होगा इन पर उगे फल आसपास के किसानों का होगा. हरियाणा सरकार के इस कदम से पेड़ों के संरक्षण में आसानी होगी इसके अलावा 75 से 100 वर्ष पुराने पेड़ों की देखरेख भी होगी तथा उन पर रहने वाले चिड़ियों का भी बचाव होगा. पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में हरियाणा वन विभाग का यह कदम बहुत ही अच्छा अलग व सराहनीय प्रयास है इससे हरियाली बढ़ाने व प्रदूषण घटाने में बहुत मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!