सभी दावे फ़ैल: हरियाणा CET का रिजल्ट समय पर घोषित नहीं कर पाई एनटीए, जानें कब तक होगा जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के ग्रुप सी पदों के लिए जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)हुआ था सभी उसके परिणाम के इंतजार में है. आयोग का कहना था कि परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर को घोषित हो जाएगा लेकिन 31 दिसंबर को एनटीए (NTA) रिजल्ट घोषित नहीं कर पाई. इससे पहले कहा गया था कि रिजल्ट 25 दिसंबर तक घोषित हो जाएगा. बाद में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 कर दिया गया.

HSSC NEW CHAIRMAN

दैनिक सवेरा अख़बार के मुताबिक, जब उन्होंने एचएसएससी (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा कि क्या 31 दिसंबर की रात तक परिणाम घोषित हो जाएगा या एक दो दिन लगेंगे? अध्यक्ष ने बता दिया था कि 31 दिसंबर को रिजल्ट जारी नहीं होगा और इसमें अभी दो-तीन दिन का वक्त लगेगा.

 दो-तीन दिन का लग सकता है समय

अध्यक्ष ने बताया कि एंटीए फिलहाल सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक वेरिफाई करने मैं थोड़ा समय लगा रही है और NTA भी लगातार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के संपर्क में है और लगातार डाटा की मांग कर रही है. आयोग भी डाटा भेज रहा है और एनटीए अंतिम परिणाम निकालने की प्रोसेसिंग कर रहा है इसलिए परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है. आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक एनटीए को भेज दिए है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उम्मीदवार ने लिखित परीक्षा में जो अंक लिए है, उनमें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जोड़कर फाइनल रिजल्ट घोषित करेगी.

चार गुना उम्मीदवारों को मिलेगा स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका

यदि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के न्यूनतम 47.5 फीसदी अंक आते हैं और उसे सामाजिक- आर्थिक मानदंड के कोई अंक नहीं मिलते तो भी वह पास होगा और ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होगा. आयोग के स्क्रीनिंग टेस्ट में उसका नंबर आएगा या नहीं इसका पता बाद में चलेगा क्योंकि पदों के चार गुना उम्मीदवारों को ही स्क्रीनिंग टेस्ट देने का अवसर मिलेगा.

इसी तरह आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को अगर सीईटी लिखित परीक्षा में 38 अंक मिलते हैं और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक नहीं मिलते हैं तो वह भी पास माना जाएगा और ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन कर पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!