पेट्रोल पंप मालिक करेंगे 24 घंटे की हड़ताल, 15 नवंबर को पूरे हरियाणा में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप जानिए कारण

चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रदेशभर के पंप संचालक 15 नवंबर को हड़ताल करेंगे. नकली डीजल की बिक्री रोकने तथा तेल पर वैट घटाने के बाद पंप संचालकों को काफी नुकसान हुआ है. इन सभी प्रमुख मांगों की पूर्ति के लिए हरियाणा के पंपों पर हड़ताल रहेगी.

petrol pump

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुरमीत सिंह नोगा ने बताया कि उनकी पहले से ही काफी मांग पेंडिंग है और साथ ही कुछ नए विषय भी हैं जिनको लेकर सरकार को जगाने की आवश्यकता है. जिसके लिए  पेट्रोल पंप पर हड़ताल की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि विदेश से बेस आयल मंगवा कर लगभग हर जिलों में बने तेल अड्डों पर नकली डीजल बेचा जा रहा है. बेस आयल में कुछ और सामान मिलाकर यह तेल तैयार किया जाता है. जिसका सीधा प्रभाव गाड़ियों पर पड़ रहा है. साथ ही पंप डीलरों को भी 30% तक का नुकसान हो रहा है.

पेट्रोलियम डीलर व पंप मालिकों की काफी समस्याएं हैं जिनके संदर्भ में पंप मालिकों ने 24 घंटे की हड़ताल करने की घोषणा की है. पंप मालिकों को सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम घटाने के बाद नुकसान हुआ है. गुरमीत सिंह ने बताया कि सरकार ने वेट घटा दिया जो जनता के लिए तो एक अच्छा कदम है किंतु पंप मालिकों को इससे तकरीबन 2 से 20 लाख तक का नुकसान हुआ है. इसका कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि डीलरों ने  काफी मात्रा में तेल खरीदा हुआ था जिससे उनकी भरपाई नहीं हो पा रही है.

डीलरों और तेल कंपनियों में यह तय हुआ था.  कि हर 6 महीने में उनके कमीशन रिवाइज होगी किंतु 2017 के बाद एक बार भी उनके कमीशन रिवाइज नहीं हुए हैं. और गौरतलब यह है कि तब से पेट्रोल के दाम डबल हो चुके हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण पंपों के खर्चे भी बढ़ चुके हैं.  हाल ही में वैट घटाए जाने के बाद अब पंजाब में भी तेल सस्ता मिल रहा है. जिसके कारण पंजाब से निकटतम बॉर्डर वाले लोग पंजाब से तेल सस्ती कीमतों पर खरीद लेते हैं. सरकार को वैट घटाकर इससे सामान्य करना चाहिए. इसके फलस्वरूप सरकार का रेवेन्यू भी कम ना हो और पंप डीलरों को भी नुकसान ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!