हरियाणा में गरीब परिवारों की हुई बल्ले-बल्ले, रोडवेज बसों में मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा के CM मनोहर लाल ने गुरुवार को पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने वर्चुअल सिस्टम से 4,200 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कुछ विशेष क्षेत्रों तक ही विकास कार्य सीमित थे, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में पूरे हरियाणा का एक समान विकास करवाया है.

Haryana Roadways Bus

आज हरियाणा की विकास दर 8% है, जो दर्शाता है कि प्रदेश में विकास का पहिया बड़ी तेजी से घूम रहा है. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए HAPPY योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत की.

गरीबों को मिलेगा बस में मुफ्त यात्रा का लाभ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में एक साल की अवधि में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) का शुभारंभ किया. उन्होंने अंत्योदय परिवारों के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड वितरित करके हैप्पी योजना की शुरुआत की. इस मौके पर अंत्योदय परिवारों ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.

इन लोगों को मिलेगा लाभ

इस योजना की जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों के सदस्य रोड़वेज की सामान्य बसों में एक हजार किलोमीटर की यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे. इस योजना की पंचकूला से आधिकारिक शुरुआत कर दी गई है.

50 लाख कार्ड बनेंगे

इस योजना का करीब 84 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे, जो इन गरीब परिवारों के लोगों को दिए जाएंगे. बस में सफर करते वक्त कंडक्टर कार्ड को स्वाइप करके वापस लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!