हरियाणा में मामा ने भरा 1 करोड़ रूपए का भात, 15 किलो सोना और आधा किलो चांदी भी भेंट

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले में बीते दिन हुई एक शादी चौतरफा चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गांव सिकंदरपुर में अपनी बहन के घर भात भरने पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रूपए का भात भरा. इतना ही नहीं, बतौर भात (शगुन) 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी भेंट की. बता दें कि हरियाणा में बहन के घर बच्चों की शादी में हिंदू रीति- रिवाज के तहत भात भरने की रस्म होती है.

Rewari Mama

गड्डियां देखकर फटी रह गई आंखें

7 मार्च को गांव सिकंदरपुर में सतगुरु दास की दो बेटियों का विवाह था. शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदायगी पूरी की जाती है. इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले के गांव मुंडनवास निवासी ओमप्रकाश और देवी सिंह रावत भात लेकर पहुंचे थे.

मामा ने जब भात की रस्म में बैग से 500- 500 के नोटों की गड्डियां निकालनी शुरू की तो वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. इतनी बड़ी रकम सामने देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे 1 करोड़ 11 लाख 151 रूपए कैश के अलावा सोना और चांदी शगुन के तौर पर दिए. देखते- ही- देखते इस भात की चर्चा गांव और आसपास के लोगों की जुबान पर पहुंच गई.

पहले भी भरा गया था ऐसा भात

पिछले साल नवंबर में रेवाड़ी जिले के गांव पदैयावास में भी इसी तरह का एक भात सुर्खियों में छा गया था. यहां अपनी बहन के बच्चों की शादी में भात भरने पहुंचे गांव आसलवास निवासी सतबीर ने 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार रूपए की धनराशि भात में दी थी. इसके अलावा, करोड़ों रुपए के गहने भी दिए गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!