हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर, इसी महीने खुलेगा ग्रुप डी CET में आवेदन के लिए पोर्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है. इसी महीने से पोर्टल पर युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे. जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है उनको दोबारा पंजीकरण नहीं करना है. जिन युवाओं को करेक्शन करनी है, वे पोर्टल खुलने के बाद कर सकते है. ग्रुप- डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही आवेदन भेज चुके है.

College Girls

50 हज़ार और युवा कर सकते है रजिस्ट्रेशन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संभावना व्यक्त की है कि 50 हजार से अधिक और युवा पंजीकरण करा सकते हैं. प्रदेश में ग्रुप डी के लिए सीईटी अगस्त- सितंबर में होना है. इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप- सी की भर्ती प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेने की तैयारी में है. इसके लिए मई माह में ही नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा. साथ ही, इसमें केवल 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

ग्रुप- सी के लिए तीन जिलों से सेंटर्स की मिली डिटेल

ग्रुप- सी के लिए जून में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जिन सेंटरों की डिटेल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से मांगी थी, वह मिल चुकी है. अब सेंटर्स की डिटेल आने के बाद किस जिले में कितने युवाओं के सेंटर बनेंगे, यह शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. 3 जिलों में परीक्षा के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में जॉब दी जाएगी. फिलहाल, उम्मीदवारों को ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अप्लाई करने का वक्त दिया गया है. सभी उम्मीदवार 5 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!