अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए HSSC ने बनाई 4 सदस्यीय कमेटी, दस्तावेज जाँच के बाद संशोधित परिणाम होगा जारी

चंडीगढ़ | HSSC ग्रुप सी की भर्ती में बहुत सारे अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड नहीं हुए. फिलहाल, इन अभ्यर्थियों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. ग्रुप सी की भर्ती में दस्तावेज अपलोड नहीं होने के चलते धरना- प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. अभ्यर्थी अब आयोग में मैनुवली दस्तावेज जमा करा रहे हैं. बाद में इन दस्तावेजों की जांच कमेटी द्वारा की जाएगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

पिछले हफ्ते जारी किया गया था 59 श्रेणियों का रिजल्ट

यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज लीगल हैं तो उनके दस्तावेजों को मान्य करके उसका रिजल्ट तैयार किया जाएगा और संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पिछले हफ्ते ही 59 श्रेणियों के 10,233 पदों का परिणाम जारी किया था. इसमें फायरमैन एंड ड्राइवर, एएलएम और स्टाफ नर्स की भर्ती के अभ्यर्थियों ने आपत्ति व्यक्त की थीं. आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि उन्होंने दस्तावेज अपलोड किए थे, मगर आयोग ने दस्तावेज अपलोड नहीं होने की बात कह कर उनका रिजल्ट रोक दिया.

दस्तावेज जांच के लिए बनाई गई है चार सदस्यीय कमेटी

अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए अब आयोग ने ऐसे विवादित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. आयोग की तरफ से इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और वैधता मिलने के बाद इन श्रेणियों में संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा.  आयोग के पास काफी शिकायतें पहुंची हैं कि बहुत से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों फर्जी है.

आरोप है कि फायरमैन के लिए अभ्यर्थियों ने दूसरे राज्यों से फर्जी प्रमाण पत्र खरीदे हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों ने 50- 50 हजार रुपये दिए हैं. इनके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर एएलएम के लिए कोर्स सर्टिफिकेट भी फर्जी होने की शिकायतें आई हैं. आयोग अब इन प्रमाण पत्रों की जांच करेगा और इसके बाद ही रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!