Jio एयर फाइबर का बड़ा धमाका, लॉन्च किया सस्ता हाई स्पीड इंटरनेट प्लान

गैजेट डेस्क | Jio एयर फाइबर की वायरलेस इंटरनेट सर्विस अब भारत के करीब 3939 शहरों में पहुंच चुकी है. इसमें एक कंपलीट होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस भी मिलता है. अगर आप भी हाई स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी और OTT का मजा लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको जियो एयर फाइबर के बेस्ट ऑप्शंस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसका सबसे सस्ता प्लान 599 रूपये का आता है. इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.

Jio

Jio एयर फाइबर का शानदार प्लान

अगर आप चाहे तो इसे 6 महीने और 12 महीने के लिए भी एक्टिव करवा सकते हैं. इस प्लान में 1000 GB डाटा तक 30 एमबीपीएस तक की स्पीड ऑफर की जाती है. वहीं, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर पाएंगे. इसके अलावा, इस प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल पर मिलते हैं. इसमें Disney + Hotstar, Sony Liv, ZEE5, Jio Cinema, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Shemaroo Me, Docu Bay और EPIC ON शामिल हैं.

इस प्रकार पा सकते है फ्री इंस्टालेशन

जियो एयर फाइबर के सेटअप में एक इंडोर और आउटडोर यूनिट है. आउटडोर यूनिट को घर से बाहर या छत पर लगाया जा सकता है, जबकि इंडोर यूनिट को आप घर के अंदर ही लगा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी इंस्टॉलेशन के लिए हजार रुपए चार्ज करती है, लेकिन आप फ्री में भी इंस्टॉलेशन करवा सकते हैं बस इसके लिए आपको एनुअल प्लान को सेलेक्ट करना होता है. जियो की तरफ से हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाए जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!