हरियाणा के यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका: ये ट्रेनें हुई रद्द; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हर साल सर्दियों में कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे द्वारा व्यापक कदम उठाए जाते हैं. इसके तहत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण घंटों देरी से चलती हैं. इतना ही नहीं इन ट्रेनों का असर कम दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Indian Railway

ये ट्रेने रहेंगी रद्द

सर्दियों में कोहरे के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को ट्रेन से सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के लेट होने से अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. जिसे देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. जिसके तहत एक दिसंबर से 28 फरवरी तक अवध असम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इससे रोहतक और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. वहीं, 04974 भिवानी-रोहतक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर-04975 रोहतक-भिवानी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द की गई है.

चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस हुई रद्द

चंडीगढ़-प्रयागराज रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. इससे अंबाला और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. हर साल सर्दियों में कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे द्वारा व्यापक कदम उठाए जाते हैं. इसके तहत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण घंटों देरी से चलती हैं. इस बार भी रेलवे ने चंडीगढ़-प्रयागराज रूट (ट्रेन नंबर 14218) और प्रयागराज-चंडीगढ़ रूट (ट्रेन नंबर 14217) को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!