हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी HSSC ग्रुप C और D के 41 हजार पदों की भर्ती, 6 मार्च को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप C और ग्रुप D की लगभग 41 हजार पदों पर भर्तियां पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले पर अटकी हुई है. 6 मार्च को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इन भर्तियों को लेकर सुनवाई होगी. हरियाणा सरकार की तरफ से भर्तियों पर लगे स्टे को हटवाने के लिए अपने कानूनी विशेषज्ञ लगाए लगे हैं. सरकार हाईकोर्ट में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और पूरी कोशिश होगी कि भर्तियों पर स्टे हट जाए.

Haryana CET HSSC CET

10233 पदों पर हो चुकी है भर्ती

सरकार चाहती है कि लोकसभा चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता से पहले इन पदों पर नियुक्तियां हो जाए. इससे पहले, पिछले महीने ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप C के अलग- अलग ग्रुप के 10,233 हजार पदों पर भर्तियां कर चुका है. फिलहाल, TGT अध्यापक भर्ती, ग्रुप-सी के 1,2 ग्रुप और 56 और 57 को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

6 मार्च को होगी सुनवाई

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग की तरफ से आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जा रहे अतिरिक्त अंकों पर आपत्ति जताई है. इसकी सुनवाई 6 मार्च कों होगी. अब तक आयोग की तरफ से अधिकतर उन भर्तियों के रिजल्ट जारी किए गए हैं, जिनमें आर्थिक सामाजिक आधार के अतिरिक्त अंकों के बिना जो अभ्यर्थी मेरिट में हैं. हरियाणा सरकार ने भर्तियों पर लगे स्टे को हटवाने के लिए अपने बड़े बड़े कानून विशेषज्ञों को जिम्मेदारी सौंप दी है, ताकि भर्तियों को जल्दी पूरा किया जा सके.

सीएम कर चुके हैं ये घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से स्वयं बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कहा जा चुका हैं कि ग्रुप सी के 28 हजार और ग्रुप डी के 13 हजार पदों को लेकर जल्द परिणाम जारी किए जाएंगे. आयोग के अधिकारियों का कहना है कि एचएसएससी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हाईकोर्ट के फैसले पर सभी अभ्यर्थियों की नजरें है क्योंकि उसी फैसले पर यह भर्तियां टिकी हैं.

आचार संहिता से पहले सभी नियुक्तियां करने की मंशा

हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की मंशा है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही सभी भर्तियों के रिजल्ट जारी करके चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल जाए. इसके लिए प्रदेश सरकार ने चयनितों को खास रियायतें भी प्रदान की है. मुख्य सचिव नें सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं कि HPSC और HSSC के चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत विभाग में ज्वाइन कराएं और उसके दस्तावेज जांच करने की प्रक्रिया बाद में पूरी कर ली जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!