महेंद्रगढ़ से कुरुक्षेत्र जाना हुआ आसान, रोडवेज ने शुरू की बसें; ये है टाइम टेबल

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से रोहतक और कुरूक्षेत्र डिपो के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है. इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. यह बस चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब कुरुक्षेत्र के लिए सीधी बस मिलने से यात्रियों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और आराम से सफर कर सकते हैं.

Haryana Roadways Bus

बसों की ये रहेगी टाइमिंग

बता दें कि रोहतक डिपो की बस प्रतिदिन सुबह 6 बजे रोहतक बस स्टैंड से चलेगी और दादरी होते हुए 8:45 बजे महेंद्रगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद, 9:30 बजे नारनौल पहुंचेगी. वापसी में नारनौल बस स्टैंड से सुबह 9:58 बजे रवाना होगी. यह सुबह 10:40 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी और दोपहर 12:40 बजे रोहतक पहुंचेगी.

दूसरी तरफ कुरूक्षेत्र डिपो द्वारा दूसरी बस सेवा शुरू की गई है. यह बस 152डी से कुरूक्षेत्र, अंबाला होते हुए महेंद्रगढ़ पहुंचेगी. यह बस सुबह 6 बजे कुरूक्षेत्र से चलकर वाया 152डी होते हुए 10:40 बजे महेंद्रगढ़ पहुंचेगी और फिर नारनौल के लिए रवाना होगी. यह बस दोपहर 12 बजे नारनौल से रवाना होगी. दोपहर 12:35 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पहुंचेगी और शाम 4 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. यह कुरूक्षेत्र के तीर्थ स्थानों में से एक है.

बस स्टैंड प्रभारी ने कही ये बात

बस स्टैंड प्रभारी तेजपाल ने बताया कि रोहतक और कुरूक्षेत्र डिपो की बस सेवा शुरू कर दी गई है. इस बस के चलने से यात्रियों के साथ- साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. सामाजिक संगठनों द्वारा बसें चलाने पर राज्य परिवहन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!