चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की करारी हार, डिप्टी मेयर के इन पदों पर BJP की जीत

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों को हार का स्वाद चखाते हुए दोनों पदों पर जीत हासिल की है. सीनियर डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के कुलजीत संधू को 19 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह गावी को 16 वोट मिले.

BJP

वहीं, डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. उनके प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह को 19 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी को 17 वोट मिले हैं.

मेयर चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच यह दूसरा सीधा मुकाबला था, जिसमें पार्षदों के दल बदलने से बीजेपी बहुमत में आ गई थी और इंडिया गठबंधन अल्पमत में आ गई थी. इसी नए समीकरण के चलते बीजेपी ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है.

3 पार्षदों ने ज्वाइन की थी भाजपा

मेयर चुनाव के वक्त आप- कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन के पास बहुमत था. उनके पास 20 वोट थे, जबकि भाजपा के पास सांसद और अकाली दल का मिलाकर 16 वोट थे. मगर मेयर चुनाव के बाद 3 पार्षदों ने AAP छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद, अब भाजपा के पास 17 पार्षद, एक सांसद और एक अकाली दल के पार्षद का मिलाकर 19 वोट है.

वहीं, आप- कांग्रेस के पास अब AAP के 10 और कांग्रेस के 7 मिलाकर 17 ही वोट बचे हैं. गठबंधन के समझौते के तहत सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद आप ने कांग्रेस को दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!