झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, अन्यथा हो जाएगा बड़ा नुकसान

ज्योतिष | झाड़ू को आर्थिक समृद्धि और लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. बता दें कि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि झाड़ू से उनका भाग्य भी जुड़ा होता है. आज की इस खबर में हम आपको झाड़ू से जुड़े हुए कुछ जरूरी नियमों के बारे में बताने वाले हैं. हर व्यक्ति को इन नियमों के बारे में निश्चित रूप से जानकारी होनी चाहिए. आपने भी सुना होगा कि शाम के समय घर में झाड़ू लगाना अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी का आगमन रुक जाता है.

Broom Jhadu

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, झाड़ू से कई प्रकार के नियम जुड़े हुए हैं. साथ ही, कुछ दिन ऐसे भी बताए गए हैं, जिन्हें झाड़ू खरीदने के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन हमें झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. अगर आप सोमवार के दिन झाड़ू खरीदते हैं, तो इससे धन हानि होती है. साथ ही, आपके ऊपर कर्ज भी बढ़ सकता है. अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखना चाहते हैं, तो आपको सोमवार के दिन झाड़ू भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.
  • शनिवार के दिन तेल और लोहे का सामान खरीदना अच्छा नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. आप चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो आपको शनिवार के दिन झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए.
  • झाड़ू खरीदने के लिए शुक्रवार और मंगलवार का दिन काफी अच्छा माना जाता है, इसे न केवल आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है बल्कि आपका भाग्य भी काफी प्रबल रहता है. शुक्रवार और मंगलवार के साथ धनतेरस और दिवाली के दिन भी आप झाड़ू खरीद सकते हैं, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!