किसान आंदोलन की राह चलेंगे हरियाणा के सरपंच, BJP- JJP नेताओं की गांव में एंट्री के विरोध में लगेंगे साइन बोर्ड

चंडीगढ़ | ई टेंडरिंग प्रणाली को लेकर प्रदेश भर से सरपंचों का विरोध झेल रही हरियाणा सरकार की फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली है. सरपंचों ने किसान आंदोलन की तर्ज पर चलने का फैसला लेते हुए मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार के नेताओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इसके लिए सरपंच एसोसिएशन ने पूरे हरियाणा के गांवों की सीमा पर इन नेताओं के बहिष्कार के बोर्ड लगाने की बात कही है.

SARPANCH

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी शनिवार को झज्जर पहुंचे थे जहां उन्होंने जिले की सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई थी. यहां उन्होंने ब्लॉक प्रधानों के साथ 10 अप्रैल को दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना- प्रदर्शन की रणनीति तैयार करने की रणनीति तैयार की है.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन ने कहा कि सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लेने का समय आ गया है. गत दिनों इसराना में हुई बैठक में ही फैसला लिया गया था कि प्रदेश के हर गांव में सत्ताधारी नेताओं के विरोध में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

यहाँ समझे: हरियाणा में ई टेंडरिंग विवाद के बारे में सबकुछ

इसके अलावा, हरियाणा के सीएम, मंत्री, सांसद और सत्ताधारी दलों के विधायकों के हर कार्यक्रम में पहुंच कर विरोध किए जाने का भी फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार हरियाणा में पंचायती राज एक्ट को पूर्ण रूप से लागू नहीं करती है. प्रदेश सरकार पंचायती राज एक्ट को पूरी तरह से खत्म करने की साज़िश रच रही है लेकिन हम सरकार के मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!