हरियाणा में JBT के अंतर जिला तबादलों का शेड्यूल जारी, 5 मार्च तक भर सकते हैं प्राथमिकता

चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से JBT अध्यापकों के लिए अंतर जिला तबादलों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सभी अध्यापक 3 से 5 मार्च तक अध्यापक MIS पोर्टल पर अपनी प्राथमिकताएं भर सकेंगे. विशेष बात ये है कि अंतर जिला तबादलों में 2004, 2008 और 2011 बैच के अध्यापकों को ही शामिल किया गया है.

TEACHER

2017 बैच के अध्यापकों को नहीं किया शामिल

आपको बता दें कि 2017 बैच के अध्यापकों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इसमें शामिल होने वाले कुल जेबीटी अध्यापकों की संख्या 1,727 है. इनके लिए 3,280 स्कूलों में 7,669 पद खाली है. दूसरी तरफ 2017 बैच के 9,201 जेबीटी अध्यापक आज तक अस्थाई स्टेशन पर ही काम कर रहे हैं. आज तक उनको स्थाई स्टेशन नहीं मिल पाये है.

 3 से 5 मार्च तक भर सकते हैं प्राथमिकता

ऐसे में 2004, 2008 और 2011 बैच के अध्यापक एमआईएस पोर्टल पर 3 से 5 मार्च तक अपनी प्रायोरिटी भर सकते हैं. फिलहाल, 2017 बैच के अध्यापकों को यह मौका नहीं दिया गया है. 2017 बैच के जेबीटी अध्यापक अभी तक अस्थाई स्टेशन पर काम कर रहे हैं, उन्हें अभी तक स्थाई स्टेशन अलॉट नहीं हो पाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!