हरियाणा में स्कूली बच्चों की होगी मौज, मिड- डे- मील में मिलेगा ताजा सब्जियां और सलाद का टेस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अब दिन फिरने लगे हैं. स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है क्योंकि इन्हें मिड- डे- मील में ताजी सब्जियां और सलाद का स्वाद चखने को मिलेगा. हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को प्रकृति और हरियाली से जोड़ने के मकसद से स्कूलों में हर्बल पार्क के साथ किचन गार्डन विकसित करने का फैसला किया है.

mid day meel news

ताजी सब्जियां खाएंगे स्कूली बच्चे

हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, सभी राजकीय स्कूलों में किचन गार्डन विकसित किए जाएंगे, जहां पर सिर्फ सब्जियां उगाई जाएगी. वहीं, जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है, उन स्कूलों में छत, गमलों या पॉलीबैग में सब्जियां उगाई जाएंगी.

शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स को प्राकृतिक वातावरण को करीब से जानने का मौका मिलेगा और वे हरियाली और शुद्धता का महत्व समझ सकेंगे. बच्चे अपने हाथों से किचन गार्डन में निराई- गुड़ाई करेंगे.

इसके अलावा, जिन स्कूलों में बच्चों को मिड- डे- मील में पका हुआ भोजन परोसा जाता है, उन स्कूलों में भी किचन गार्डन विकसित कर सब्जियां उगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि आने वाले समय में बच्चों को ताजी सब्जियां और सलाद यहीं से प्राप्त हो सकें. इस तरह की पहल से बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी हासिल होगी तो वहीं साथ ही, ताजा सब्जियां खाने की सुविधा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!