हरियाणा के 4 जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | प्रदूषण का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लगभग सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. खास तौर पर एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के जिलों में प्रदूषण लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

school student

प्रदूषण से हरियाणा में खराब होते हालातों के बीच हरियाणा सरकार ने दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. जारी सूचना के मुताबिक, हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि पहले सरकार ने केवल 17 नवंबर तक ही स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.

1 दिसंबर से हरियाणा में खुलेंगे स्कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा में 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोला जाएगा. पूरे दिन कक्षाओं का संचालन होगा. साथ ही 1 जनवरी से स्कूलों में मिड डे मील भी मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से ही हरियाणा में अभी तक पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को नहीं खोला गया है. हालांकि बीच में संक्रमण की दर कम होने पर स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!