गुरुग्राम में लागू हो सकता है ऑड-ईवन, सीएम मनोहर लाल ने प्रदुषण पर गठित की कमेटी

गुरुग्राम । दिल्ली- एनसीआर में प्रदुषण स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है और लोगों का सांस लेना दुभर हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ऑड- ईवन फार्मूले को लागू करने पर जल्द ही फैसला लेने के मूड में हैं.

haryana cm

बता दें कि इस बात की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदुषण को कम करने के विकल्पों को तलाशने और उनको अमलीजामा पहनाने के लिए इंजिनियरों, उपायुक्त और गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त की एक समिति गठित की गई है.

जल्द लागू किया जा सकता है ऑड- ईवन

प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदुषण का बढ़ता स्तर लोगों की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. हमारी सरकार इसको लेकर गंभीर है और इसके उपायों को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्कूल-कॉलेजों, पुराने वाहनों, फैक्ट्रियों व थर्मल पॉवर प्लांट को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि ऑड- ईवन फार्मूले को लेकर सहमति बनती है तो जल्द ही इसे लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल एक समिति गठित की गई है जो प्रदुषण से निपटने के लिए विकल्पों को तलाशने पर काम करेगी. सीएम ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में प्रदुषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है जिससे आमजन का सांस लेना दुभर हो गया है लेकिन हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किस तरह हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाएं और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!