सीएम मनोहर लाल ने की कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता, लिएं गए कई महत्वपूर्ण फैसले

गुरुग्राम । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को गुरुग्राम में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदुषण कम करने के विकल्पों को तलाशने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें इंजिनियरों, उपायुक्त और गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए ऑड ईवन फार्मूले पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा.

haryana cm press conference

अवैध कालोनियों को लेकर यें कहा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में नियम 7A वाले क्षेत्रों में बिना एनओसी के रजिस्ट्रियों पर पूर्णत रोक लगाई हुई हैं ताकि शहरों में अवैध कालोनियों न पनपने पाएं. उन्होंने कहा कि पहले से बनी अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए पोर्टल खोला गया था जिसपर प्रदेश में लगभग 1200 कालोनियां रजिस्टर हुई है. इसके अलावा बची हुई कालोनियों को नियमित करने के लिए दोबारा मौका दिया जाएगा और पोर्टल फिर से खोला जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से बिल्डर एरिया की कॉलोनियां नगर निगम टेकओवर कर रहा है. गुरूग्राम शहर की 8 कॉलोनियों को नगर निगम में ट्रांसफर करना था जिसमें से 5 कर ली गई है. इस कड़ी में DLF फेज-3 भी ट्रांसफर होनी है लेकिन जब तक ट्रांसफर नही होती तब तक DLF फेज-3 वासियों को मैंनटेंनेंस चार्जिज DLF को ही देने होंगे.DLF को 31 दिसंबर 2021 तक इस कॉलोनी में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा मूलभूत सुविधाएं पूरा करने की समय सीमा दी हुई है. उसके बाद यदि कोई कमी रहती है तो नगर निगम उसका आंकलन करवाकर DLF से धनराशि लेकर पूरा करवाएगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-38 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम के सामने मेदांता हॉस्पिटल वाली सड़क पर सड़क दुघर्टनाओं को देखते हुए एक फुट ओवरब्रिज को मंजूरी दी गई है ताकि प्रेक्टिस के लिए स्टेडियम में आने-जाने वाले खिलाड़ियों को दुर्घटना का शिकार न होना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!