लखीमपुर घटना को लेकर CM खट्टर पर गंभीर आरोप, सुनील जाखड़ बोले- मनोहर लाल के बहकाने से हुई हिंसा

चंडीगढ़ | बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का किसानों को लेकर विवादित बयान सामने आया था. वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने इन दोनों घटनाओं को एक दूसरे से जुड़ा हुआ बताया है.

SUNIL JHAKAD

लखीमपुर खीरी घटना में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत का मामला अब गंभीर होता नजर आ रहा है. घटना के बाद सियासत की गर्मी भी बढ़ चुकी है. कांग्रेस नेता और सांसद सुनील जाखड़ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लखीमपुर खीरी की घटना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जोड़ा है.

सुनील जाखड़ ने सीएम खट्टर के विवादित बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान और लखीमपुर की घटना को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता है, जिसके परिणाम स्वरूप कई किसानों की मौत हुई. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोगों ने पहले ही लोकप्रिय नेता बनने के लिए हरियाणा के सीएम की सलाह का पालन करना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और क़ानून व्यवस्था को ख़त्म करने की बात करेंगे, तो प्रदेश में क़ानून और सविंधान का शासन चल ही नही सकता. आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया. ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है.

सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान

चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने बयान दिया कि कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा. उनको आगे लाना पड़ेगा खासकर उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या ज्यादा नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ. फिर जगह-जगह शठे शाठयम समाचरेत… की बात कहते हुए सीएम ने सामने बैठे लोगों से पूछा इसका क्या मतलब है. जिसके बाद भीड़ से आवाज आती है कि जैसे को तैसा. यहां यह भी कहा गया है कि उठा लो डंडे. जब डंडे उठाओगे तो जेल जाने की परवाह मत करो, दो चार महीने रह आओगे तो बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!